Rajasthan Panchayat Election: हार के बाद समर्थकों का हंगामा, फायरिंग और आगजनी | वनइंडिया हिंदी

2020-10-04 8

Voting for 1028 gram panchayats was completed in a peaceful manner under the second phase in Rajasthan. No major untoward incident was reported from anywhere till the end of polling, but after the results came out, villagers attacked a polling center in Barah village of Kaulari police station area of ​​Dholpur. The attackers pelted stones at the polling station and set the vehicles standing here on fire. On receiving the information, the villagers also fired on the police who reached the spot.

राजस्थान में दूसरे चरण के तहत 1028 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके में संपन्न हो गया. मतदान समाप्त होने तक कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी, लेकिन परिणाम सामने आने के बाद धौलपुर के कौलारी थाना इलाके की बराह ग्राम के एक मतदान केन्‍द्र पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमलावरों ने मतदान केन्द्र पर जमकर पथराव करते हुए यहां खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने फायरिंग कर दी.

#RajasthanPanchayatElection #Dholpur #Firing

Videos similaires